वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर राजद सुप्रामो लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपना रोष प्रकट किया है. उन्होंने वर्ष 2010 की एक पुरानी वीडियो को जारी किया. जिसमें वह संसद में वक्फ से संंबंधित प्रकरण पर बाेल रहे.
संसद में मौजूद नहीं होने पर लालू यादव ने अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं संसद में उपस्थित होता तो अकेला ही काफी होता.
लालू यादव ने लिखा, संघी-भाजपाई नादानो! तुम मुसलमानों की भूमि हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की भूमि बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में सहायता की है. मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था.
संघी-भाजपाई नादानों,
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
बता दें कि लालू यादव फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली लाया गया था. ब्लड शुगर बढ़ गया था और बीपी लो होने के कारण उनका इलाज AIIMS में जारी है.