बिहार के अररिया जिले में तीन क्रूड बम मिलने से हड़कंप मच गया. जब लोगों की नजर एक घर के बाहर पड़ा हुआ क्रूड बम पर पड़ी तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने बम को डिफ्यूज करवा दिए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.