नवादा जिले के रजौली नगर क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित हरि दर्शन बैटरी दुकान में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के वजह से भयावह आग लग गई. देखते हीं देखते पूरा दुकान धू-धू कर जल उठा. आग की लपटे इतनी भयानक थी कि उसने अपनी चपेट में बगल के चिप्स और कुरकुरे की दुकान को भी ले लिया. जिससे उक्त दुकान में भी रखे सामान जलकर राख हो गया. इस आगलगी की घटना को देखकर दुकान के ऊपर रह रहे परिवार पूरी तरह से डरे सहमे थे.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रजौली थाना के अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार व एसआइ अखिलेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया.