पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार शाम को उनकी स्थिति स्थिर होने के बाद उन्हें घर वापस लाया गया. लेकिन बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया है.
बीपी गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती
तेजस्वी यादव ने दी जानकारी कि लालू यादव के कंधे पर घाव था, जिससे गंभीर संक्रमण हो गया था. ब्लड प्रेशर (BP) काफी कम रहता था, जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ गई. बुधवार को एयरपोर्ट ले जाने के दौरान BP अचानक गिरकर 88/44 हो गया, जिससे उन्हें सीधे पारस अस्पताल ले जाना पड़ा.
डॉक्टरों ने कहा कि जब तक BP स्टेबल नहीं होता तब तक उन्हें दिल्ली भेजना सुरक्षित नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, इसलिए उनकी इम्यूनिटी कमजोर है. हार्ट से जुड़ी समस्याओं की वजह से भी डॉक्टर सतर्कता बरत रहे हैं. पारस अस्पताल में इलाज के बाद लालू यादव को दिल्ली एम्स ले जाया जाएग.