लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल ( Waqf Amendment Bill) आज बुधवार (2 अप्रैल) पेश किया गया है. इस पर दोपहर 12 बजे से बहस शुरू हो गई है. बिहार में बीजेपी की तीनों सहयोगी पार्टियों – JDU, LJP और HAM ने इस विधेयक के समर्थन का ऐलान कर दिया है.
नीतीश कुमार का पीएम मोदी को मिला साथ
बिल पर तमाम अटकलों के बीच अब यह साफ हो गया है कि JDU के सांसद भी सदन में सरकार के पक्ष में वोट करेंगे. हालांकि, पार्टी के कुछ मुस्लिम नेता इस फैसले से खुश नहीं हैं, लेकिन वे खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं. JDU नेतृत्व ने सभी सांसदों को निर्देश दिया है कि वे सदन में मौजूद रहें और बिल के समर्थन में वोट करें.