वक्फ संशोधन बिल का समर्थन बिहार में NDA के सभी सहयोगी दलों ने किया है. CM नीतीश कुमार, सांसद चिराग पासवान और पूर्व मंत्री जीतनराम मांझी ने खुलकर बिल का समर्थन किया है.
इसे लेकर जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कई राजनीतिक दलों के सपनों को चकनाचूर हो जाएगा. विपक्ष वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है. जिस दिन यह बिल पास होगा, देश के हर मुसलमान कहेंगे – ‘मोदी है तो मुमकिन है’.
वक़्फ़ संशोधन बिल 2025 कई राजनैतिक दलों के सपनों को चकनाचूर कर देगा।
जो दल अभी तक वक़्फ़ बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थें उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है।
वक़्फ़ संशोधन बिल जिस दिन पास होगा उस दिन देश के हर मुसलमान कहेगें “मोदी है तो सबकुछ मुमकिन…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) April 1, 2025
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल पिछले साल 8 अगस्त को संसद में पेश किया गया था और फिर इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा गया. 22 अगस्त से JPC ने इस पर काम शुरू किया और 27 फरवरी को संशोधित ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी गई. 9 महीने बाद, यह बिल दोबारा लोकसभा में पेश किया गया है.
विपक्ष ने इस बिल को लेकर लोकसभा में कड़ा विरोध जताने की रणनीति बनाई थी, लेकिन NDA के पास 293 सांसदों का मजबूत समर्थन है, जबकि इंडी गठबंधन और अन्य दलों के पास सिर्फ 239 सांसद हैं.