पटना: वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए बिहार विधानसभा की समितियों के सभापतियाें की सूची मंगलवार को जारी की गई।विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशाेर यादव ने समिति का गठन किया है. अलग-अलग दलाें के विधायकाें काे अलग-अलग समिति के सभापति बनाए गए हैं.
इसमें राजद के तेज प्रताप यादव सहित भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस सहित अन्य दल शामिल है. पूर्व के समिति के कई सभापतियाें के मंत्री बनने के बाद ये नई समिति की सूची जारी की गयी है.
किस पार्टी के पास कितनी बनी समिति?
कुल 24 समितियों के सभापति के नाम की घोषणा की गई है. इसमें पार्टीवार सर्वाधिक 8 समितियों के सभापति भाजपा से हैं. दूसरे नंबर पर राजद को 6 समितियों के सभापति का जिम्मा मिला है. वहीं जदयू के पास 5 समिति, कांग्रेस के पास 2 समिति और सीपीआई (एमएल) (एल) और सीपीआई तथा सीपीआई (एम) को एक एक समिति मिला है.
हिन्दुस्थान समाचार