बिहार में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) में बड़ी संख्या में नियुक्तियां होने जा रही हैं. विशेषज्ञ चिकित्सक, मेडिकल टीचर, फार्मासिस्ट, नर्स, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट समेत अन्य कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
BPSC और BTSC के माध्यम से होगी भर्ती
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन रिक्त पदों को भरने के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को भेजी जा रही है.
कितने पदों पर होगी बहाली?
BPSC के माध्यम से: 1827 पदों पर नियुक्ति
BTSC के माध्यम से: करीब 37,000 पदों पर भर्ती
BTSC के तहत भर्ती होने वाले पद
तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने अब तक 17,076 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है और जल्द ही 19,830 नए पदों पर भी भर्ती होगी.
BTSC के तहत पदों का विवरण:
पद का नाम रिक्त पद
आईजीआईसी में सहायक निदेशक 18
विशेषज्ञ डॉक्टर 3623
जनरल डॉक्टर 667
डेंटिस्ट 808
फार्मासिस्ट 2473
ड्रेसर 3326
लैब टेक्नीशियन 2969
एक्स-रे टेक्नीशियन 1232
ओटी सहायक 1683
ईसीजी टेक्नीशियन 242
एएनएम (ANM) 10,709
जीएनएम (GNM) 7,903
ट्यूटर (नर्सिंग) 498
कीट संग्रहकर्ता 53
BPSC के तहत भर्ती होने वाले पद
असिस्टेंट प्रोफेसर 1711
आयुष असिस्टेंट प्रोफेसर 116
जूनियर रेजिडेंट 698