दरभंगा के पछियारी गांव में श्रद्धालुओं पर पथराव की घटना के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया और उन्हें मुख्यालय पुलिस केंद्र भेजा गया है.
पिछली घटना की अनदेखी बनी सस्पेंशन की वजह
एसएसपी के मुताबिक, 14-15 मार्च को होली के दौरान भी इसी गांव में दो पक्षों में झड़प हुई थी, जिसकी रिपोर्ट न तो दर्ज की गई और न ही वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. जांच में थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई, जिससे उन्हें दोषी पाया गया.
एफआईआर में 45 नामजद, 6 गिरफ्तार
पथराव की घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 45 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने मो. अलाउद्दीन, मो. हबीब, मो. सहमत, लालो यादव, शंकर यादव और गांगो यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.