पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में चारों ओर विकास हो रहा है, लेकिन राजद को यह दिखता नहीं.
“तेजस्वी यादव को इलाज की जरूरत”
नित्यानंद राय ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव को बिहार का विकास नहीं दिख रहा, तो उन्हें आंखों का इलाज करा लेना चाहिए. अगर जनता की आवाज नहीं सुनाई देती, तो कान का इलाज भी करवा लें. जंगलराज वाली पार्टी के लोगों को विकास से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी और राजद के नेता सिर्फ नकारात्मक राजनीति करते हैं और बिहार के वास्तविक विकास को नकारते हैं.
“लालू यादव के शासन में बिहार में सड़क नहीं थी”
नित्यानंद राय ने गृह मंत्री अमित शाह की गोपालगंज रैली का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के 20 सालों के विकास का हिसाब जनता को दिया. उन्होंने लालू यादव के शासनकाल पर कहा कि लालू यादव के शासन में बिहार में सड़कें नहीं थीं. अब ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत नई सड़कें बन रही हैं. फोर-लेन पटना-सासाराम और आरा कॉरिडोर को भी मंजूरी मिल चुकी है. पहले स्कूल जर्जर थे, बिजली-पानी नहीं था, गुंडाराज था. अब बिहार में रोजगार के नए अवसर खुल चुके हैं.