नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सुरांगौ जंगल में सोमवार को भीषण आग लग गई है. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही हैं. जंगली जानवर शहरी इलाकों की ओर भाग रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों के लिए खतरा बन गया है.
बताया जाता है कि महुआ चुनने के दौरान आग लगाई गई, जिससे यह तेजी से फैल गई. अब तक आग बुझाने के कोई उपाय नहीं किया गया है. इस आग के कारण लाखों की लकड़ियां खाक हो गई है.