बिहार के नवादा में सोमवार को चलती बाइक में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि बाइक सवार युवक सही समय पर कूदकर अपनी जान बचा ली.
कैसे हुई घटना?
यह घटना नवादा स्थित म्यूजियम के पास की है. पीड़ित युवक सोनू कुमार अपनी बाइक से नवीन नगर से पचगांवा जा रहा था. रास्ते में अचानक बाइक से धुआं निकलने लगा और फिर देखते ही देखते आग भड़क उठी. सोनू ने सूझबूझ दिखाते हुए तेजी से बाइक से कूदकर खुद को बचा लिया. लेकिन कुछ ही मिनटों में पूरी बाइक जलकर राख हो गई.
पुलिस ने क्या कहा?
नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि बाइक में कुछ तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. फिलहाल जांच जारी है.