आज पूरे देश में मुस्लिम समाज धूमधाम से ईद मना रहा है. इस अवसर पर पटना में गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी टोपी पहनकर नमाज में शामिल हुए और देशवासियों को ईद की बधाई दी. ईद की नमाज के बाद नीतीश कुमार ने हाथ उठाकर दुआ मांगी और लोगों से मुलाकात की.
ईद-उल-फितर के अवसर पर आज गांधी मैदान में इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की। सभी मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई। (2/2) pic.twitter.com/6xIRWsgoUa
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 31, 2025
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए.”