किशनगंज: ओडिशा में रविवार को हुए ट्रेन हादसा में किशनगंज के सभी यात्री सुरक्षित है. ओडिशा में बैंगलोर-कामख्या एसी एक्सप्रेस की 11 एसी कोच पटरी से उतर गयी. दुर्घटना काे देखते हुए किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क की स्थापना की गई. दुर्घटनाग्रस्त बैंगलोर-कामख्या एसी एक्सप्रेस में किशनगंज से 58 यात्रियों का टिकट आरक्षित था. स्टेशन पर स्थापित हेल्पडेस्क का संचालन वरीय टिकट निरीक्षक गोपाल झा, विभा विवेक और दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने किया. यह साप्ताहिक ट्रेन सामान्य दिनों में किशनगंज से सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर गुजरती है.
घटना के बाद से कई लोग अपने परिजन की जानकारी के लिए स्टेशन पहुंचे. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 20 से अधिक फोन कॉल मिले है. हेल्पडेस्क पर मौजूद कर्मियों के पास यात्रियों की पूरी सूची थी. शुरुआत में लोग घबराए हुए थे. क्योंकि कई यात्रियों के फोन नहीं लग रहे थे लेकिन जब सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई तो परिजनों ने राहत की सांस ली.
रेलवे स्टेशन के वरीय टिकट निरीक्षक गोपाल झा ने कहा कि यह साप्ताहिक ट्रेन सामान्य दिनों में किशनगंज से सुबह 4:05 बजे गुजरती है. किशनगंज के साथ आसपास के क्षेत्रों के यात्री भी सफर करते हैं. कई लोग काम के सिलसिले में दूसरे राज्यों से इसी ट्रेन से वापस लौट जाते हैं. ईद के मौके पर भी कई यात्री इसी ट्रेन से किशनगंज आने वाले थे. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए 58 यात्रियों ने टिकट आरक्षित करवाया था.
हिन्दुस्थान समाचार