पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह किसी राजनीतिक गठबंधन में फेरबदल नहीं करेंगे. रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे.” इस दौरान मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
नीतीश ने किया NDA की जीत का दावा
नीतीश कुमार ने अपने कहा कि 2005 से उनकी सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब राज्य को विकास की रफ्तार केंद्र से मिल रही है. चुनाव की बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि एक बार फिर एनडीए की जीत सुनिश्चित है.
लालू परिवार पर अमित शाह का तीखा हमला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लालू यादव और उनके परिवार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज में सिर्फ भ्रष्टाचार, अपराध और जंगलराज था। बिहार की जनता पूछ रही है कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया?