पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मैथिली मृणालिनी (Maithili Mrinalini) अध्यक्ष चुनी गई हैं. उन्होंने नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के मनोरंजन को हराया.
उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार जीते हैं. वे निर्दलीय उम्मीदवार थे. संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद एनएसयूआई के खाते में गए हैं. रोहन कुमार संयुक्त सचिव और सौम्या श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष बनी हैं. महासचिव पद पर निर्दलीय सलोनी राज ने जीत हासिल की है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए. उन्होंने छात्रों को बधाई दी और विश्वविद्यालय के काम में मदद करने की अपील की.
107 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नारी शक्ति का दबदबा रहा. सेंट्रल पैनल के पांच पदों में से तीन पर महिलाओं ने जीत हासिल की. पटना विवि के 107 साल के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर किसी छात्रा अभाविप की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने जीत दर्ज की है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढें: Hindu New Year 2025: हिंदू नव वर्ष क्यों है खास? जानिए पर्वों से जुड़ी मान्यताएं