पटना: बिहार में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से जारी मतदान खत्म हाे गया है. इस बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया दाे बजे तक चली.
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए 14 वोटिंग सेंटर बनाये गए हैं, जहां 6 बैलेट बॉक्स रखे गए हैं. वोटिंग खत्म हाे गयी है. इसके बाद आज ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आज रात तक चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए राजद की प्रियंका कुमार, एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई से मनोरंजन राजा, एआईडीएसओ की लक्ष्मी कुमार, डीआईएसएचए से ऋतिक रोशन, एआईएसए से विश्वजीत कुमार और धीरज कुमार स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.
हिन्दुस्थान समाचार