बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को सांप्रदायिक तनाव की घटना सामने आई है. कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर में मुस्लिम युवक ने बजरंगबली की प्रतिमा तोड़ दी. इस घटना का विरोध जताते हुए कई लोग सड़कों पर उतर आए. आक्रोशित होकर लोगों ने आगजनी की, तोड़फोड़ मचाई और नारेबाजी की.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया और संयम से काम लेने की अपील की. एएसपी संजय पांडे ने कहा, “उसे छोड़ दीजिए, वरना आप पर भी कार्रवाई होगी.”
बता दें कि स्थानीय लोगों ने मुस्लिम युवक को पकड़ लिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.