पटना/गोपालगंज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार प्रहार किया. शाह ने कहा कि राजद संरक्षक लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बिहार को ‘बर्बाद’ कर दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग की गठबंधन सरकार में राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया और आज प्रगतिशील राज्य की पंक्ति में लाकर के खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब बिहार को यह तय करना है कि उसे लालू-राबड़ी का जंगल राज चाहिए या मोदी जी और नीतीश कुमार का विकास पथ.
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जो 65 साल में नहीं कर पाई, वह नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में कर दिखाया. उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा में राजग सरकार को फिर से वोट दें. हम पांच साल के भीतर बिहार को बाढ़ मुक्त बना देंगे.
बिहार में राजग 2005 में सत्ता में आयी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. इस गठबंधन ने दो दशकों तक बिहार पर शासन किया है. पिछले 20 सालों में दो बार ऐसा हुआ है जब नीतीश कुमार विपक्षी खेमे में चले गए और राजद के साथ गठबंधन में राज्य सरकार चलाई. नीतीश कुमार अब राजग खेमे में वापस आ गए हैं और बिहार चुनाव के लिए भाजपा के साथ मिलकर तैयारी कर रहे हैं.
लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “यहां लालू-राबड़ी शासन और केंद्र में सोनिया-मनमोहन सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. लालू के दोनों बेटे अब मुख्यमंत्री पद की तैयारी कर रहे हैं. उनकी बेटी (मीसा भारती) संसद में हैं. उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी सदन (विधान परिषद) की सदस्य हैं. लालू अपने परिवार को ‘सेट’ करने में व्यस्त हैं. उन्होंने बिहार में युवाओं को ‘सेट’ नहीं किया। लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को रोजगार दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार