दरभंगा जिले में 16 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सामूहिक दुष्कर्म की घटना को 15 मार्च को हुई थी. दुष्कर्म का वारदात को अंजाम देने के बाद जब युवती बेहोश हो गई तब आरोपियों ने अश्लिल वीडियो बना लिया. पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद पीड़िता की मां ने 25 मार्च को शिकायत दर्ज कराई.
ग्रामीण ने कहा, “चार-पांच युवक लड़की को जबरन उठाकर ले गए थे. पास के ही गाछी में लेकर चले गए,जहां पहले से तीन-चार लड़के थे. उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और बेहोशी की हालत में छोड़कर सभी चले गए. सुबह हमलोगों की नजर पड़ी तो सब मिलकर लड़की को उठाकर घर लेकर गए. लड़की पहले कुछ भी बोलने से डर से रही थी. फिर हमलोगों ने उसे हिम्मत दिया जिसके बाद वह बयान देने के लिए तैयार हुई. लड़की ने सभी लड़कों का नाम बताया है.”
वहीं, पीड़िता की मां ने बताया, “लोक लाज के कारण घटना के दिन प्राथमिकी नहीं दर्ज कराया था, लेकिन जब इस घटना की जानकारी गांव अन्य लोगों को हुई तब हमने बहेड़ा थाना में दस आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.”
बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही लड़की की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. लड़की का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. घटनास्थल का भी जायजा लिया गया है. घटनास्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं.”