सहरसा: देशविरोधी नारों के आरोपी और कांग्रेस के युवा नेता कहे जाने वाले कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार की सड़कों पर ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा पर हैं. इस यात्रा के जरिए वे राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अब उनकी इस यात्रा को लेकर विवाद और विरोध भी शुरू हो गया है.
मंगलवार को कन्हैया कुमार ने सहरसा जिले के वनगांव स्थित भगवती स्थान दुर्गा मंदिर परिसर में सभा को संबोधित किया, लेकिन उनके जाते ही स्थानीय युवाओं और नागरिकों ने मंदिर प्रांगण को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया.
“देशविरोधी विचारधारा के व्यक्ति को मंदिर में स्थान नहीं”
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी ने कहा कि कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मामला दर्ज है और वे लगातार हिंदू धर्म व भारत माता को लेकर विवादित टिप्पणियां करते रहे हैं. ऐसे व्यक्ति का मंदिर प्रांगण में आना सनातन धर्म का अपमान है.
उन्होंने कहा कि जिस जगह वो बैठा, जहां उसने भाषण दिया – वह स्थान अब अशुद्ध हो गया था. हम वहां गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण कर रहे हैं. जो व्यक्ति भारत माता के खिलाफ नारे लगाता है, उसे हमारे मंदिरों में स्थान नहीं मिल सकता