बांका: शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी और सेवन पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है. ताजा मामला बांका शहर के एक चर्चित होटल से सामने आया है, जहां शराब पार्टी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक दीपक महतो के नेतृत्व में कमरा नंबर 207 में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को छापेमारी की गई. टीम ने जब होटल रूम में प्रवेश किया, तो वहां मौजूद सभी लोग नशे में डूबे हुए थे. उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.