बिहार के भोजपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दुष्कर्म के आरोप में महिला ने अपने देवर पर तेजाब फेंक दिया. आरोपी का चेहरा और एक आंख गंभीर रूप से झुलस गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. सोमवार की रात, पीड़िता के अनुसार, उसके रिश्ते में देवर महेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र यादव ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है और वह अपने दो बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती है. सोमवार की रात जब वह बच्चों के साथ घर में थी, तभी आरोपी जबरन अंदर घुस आया और दुष्कर्म किया.
घटना के बाद गुस्से में आकर महिला ने घर में रखी तेजाब की बोतल से आरोपी पर हमला कर दिया, जिससे उसका चेहरा और आंख बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पीड़िता की शिकायत पर उदवंतनगर थाना में महेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.