पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वार ने हलचल मचा दी है. पटना के अलग-अलग इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें आरजेडी शासनकाल को ‘जंगलराज’ कहकर निशाना बनाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है- “जंगलराज का अत्याचार, भूलेगा नहीं बिहार” और इसमें तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव की तस्वीरें लगी हुई हैं. पोस्टरों पर किसी पार्टी या संगठन का नाम नहीं है.
QR कोड से खुलता है ‘भूलेगा नहीं बिहार’ वेबपेज
पोस्टर में दिए गए QR कोड को स्कैन करने पर एक वेबपेज खुलता है जिसमें लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार, चारा घोटाला, ‘लैंड फॉर जॉब’ स्कैम जैसी घटनाओं का जिक्र किया गया है. एक गाना भी जोड़ा गया है- “खूब कइले थे अत्याचार, जब जनता थी लाचार…”
जेडीयू का आरजेडी पर तीखा हमला
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “नई पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि लालू-राबड़ी राज में बिहार को किन हालातों का सामना करना पड़ा था.” उन्होंने QR कोड स्कैन करने की सलाह भी दी.