गया/बिहार: बिहार के गया जिले में बुलेट ट्रेन चलाने की योजना को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. मेट्रो सर्वे के बाद अब बुलेट ट्रेन के लिए जमीन सर्वेक्षण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पहले चरण में गया के 6 प्रखंडों के 43 गांवों में भूमि सर्वेक्षण पूरा हो गया है, जिसके आधार पर अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
NHSRCL ने भेजी गांवों की सूची
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने जिला प्रशासन को गांवों की सूची भेज दी है. इस सूची में भूमि मालिकों के खाता-खेसरा की विस्तृत जानकारी दी गई है. जिला प्रशासन से सत्यापन के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा.
किन-किन इलाकों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन?
टनकुप्पा
मानपुर
खिजरसराय
फतेहपुर
बोधगया
डोभी
इनमें प्रमुख गांव हैं: दरजियाचक, ढीवर, इचौई, शिला, अमरी, बारा, खिजरसराय, लालगंज, डुमरीचट्टी, जयपुर, लोहाचकरी, मनुहरी आदि.
क्या होगा अगला कदम?
जिला प्रशासन भूमि रिकॉर्ड की जांच कर रहा है.
सत्यापन के बाद सरकारी और निजी जमीनों की पहचान होगी.
फिर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इसके बाद रेलवे DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगा.
अनुमति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू होगा.
बुलेट ट्रेन परियोजना बिहार में आधुनिक रेलवे नेटवर्क की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है.