भोजपुर/आरा: बिहार के भोजपुर जिले में रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. आरा रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर एक सनकी आशिक ने पहले एक युवती और उसके पिता की गोलियों से हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अमन कुमार, आयुषी से एकतरफा प्यार करता था. किसी विवाद या आपसी विवाद के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. घटना के समय तीनों आरा स्टेशन के ओवरब्रिज पर मौजूद थे.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी परिचय कुमार, नवादा थाना और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. भोजपुर एएसपी ने बताया कि युवती समेत दो की हत्या कर दी गई है और बाद में आरोपी ने खुद को गोली मारी है. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.