नई दिल्ली/पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक चर्चा की.
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp के साथ बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।
बिहार में कांग्रेस पार्टी की क्या रणनीति होगी, उस पर चर्चा हुई और सभी नेताओं ने अपनी बात रखी।
आगामी बिहार चुनाव में हम साथ… pic.twitter.com/9g488zSyRy
— Congress (@INCIndia) March 25, 2025
बैठक में यह साफ कर दिया गया कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव महागठबंधन के नेतृत्व में ही लड़ेगी. इस दौरान सीटों को लेकर दावेदारी, संगठन की मजबूती और क्षेत्रवार स्थिति पर गहन चर्चा हुई.
बिहार में बदलाव की बयार बहने लगी है।
बिहार की जनता — विकास, सामाजिक न्याय और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।
भर्ती परीक्षा में धाँधली, पेपर लीक और बेरोजगारी से युवाओं में भयंकर नाराज़गी है।
हम मौजूदा सरकार को हटाकर, बिहार में समावेशी विकास और सभी के अधिकारों को सुरक्षित… pic.twitter.com/FHeCFOaJWq
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 25, 2025
कौन-कौन रहे मौजूद?
बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, मदन मोहन झा, राज्यसभा एवं लोकसभा सांसद, सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य मौजूद रहे.
किन सीटों पर है कांग्रेस मजबूत?
सूत्रों के मुताबिक बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कांग्रेस राज्य में किन विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति में है और उसे किन क्षेत्रों में दावेदारी करनी चाहिए. साथ ही, पार्टी को जमीनी स्तर पर कैसे मजबूती दी जाए, इस पर भी चर्चा हुई.