भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना के पास आइसक्रीम विक्रेता दुःखन तांती की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुफ्त में आइसक्रीम नहीं देने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. मंगलवार सुबह आक्रोशित लोगों ने गोराडीह-भागलपुर सड़क जाम कर दी और दोषियों को फांसी की मांग की.
एसएसपी हृदय कांत मौके पर पहुंचे और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. घटना के वक्त पुलिस तैनात थी, लेकिन कार्रवाई में देरी पर जांच हो रही है. मृतक की पत्नी ने “खून के बदले खून” की मांग की है.