बांका जिले के बेलहर थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित बगधसबा गांव में सोमवार देर शाम मुंशी का अपहरण कर लिया गया. लघु सिंचाई विभाग की ओर से कंधा बांध की खुदाई का कार्य चल रहा था, उसी दौरान करीब आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने वहां पहुंचकर संवेदक की खोज में जुट गए. संवेदक के नहीं मिलने पर उन्होंने मुंशी शंकर यादव को अगवा कर लिया.
मजदूर जेसीबी और ट्रैक्टर छोड़कर भागे
अपराधियों के उत्पात से घबराए मजदूर और मिस्त्री काम छोड़कर जेसीबी, ट्रैक्टर समेत घटनास्थल से भाग खड़े हुए. इसके बाद अपराधी मुंशी को जबरन जंगल की ओर ले गए. यह पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
तीन घंटे की छापेमारी, मुंशी सकुशल बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सघन छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस दबाव के चलते अपराधियों ने मुंशी को जंगल में छोड़ दिया. तीन घंटे की कार्रवाई के बाद मुंशी को सकुशल बरामद कर लिया गया. साथ ही दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.