दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही Air India Express और Star Air अपनी सेवाएं यहां से शुरू करने जा रही हैं. दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से टाइमिंग स्लॉट के लिए आवेदन किया है. जैसे ही स्लॉट की स्वीकृति मिलती है, टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, दोनों कंपनियां दरभंगा से उड़ान संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे दरभंगा समेत मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, पूर्णिया और किशनगंज के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें अधिक उड़ान विकल्प मिलेंगे.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दिशा में बढ़ रहा दरभंगा
दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की प्रक्रिया भी चल रही है. इसके तहत नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है.