बगहा: बिहार के बगहा जिले में अवैध देसी शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर सोमवार शाम ग्रामीणों ने हमला कर दिया. यह घटना सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव की है, जहां ग्रामीणों ने छापेमारी का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों ने किया पथराव
सूत्रों के अनुसार, उत्पाद विभाग को डढ़िया गांव में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम गांव पहुंची. जैसे ही टीम ने छानबीन शुरू की, ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू किया और कुछ ही देर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. जब पुलिस ने पीछे हटने से इनकार किया, तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.
इस हमले में उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बच्ची की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है.
उत्पाद विभाग अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा, “इस घटना में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, उनका सिर फट गया है. घटना की सूचना पर तत्काल सेमरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया.”