पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार को शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत 10,225 शिक्षकों के तबादले की सूची जारी कर दी है. इस सूची में सबसे अधिक स्थानांतरण उन महिला शिक्षिकाओं के हुए हैं, जिन्होंने पति की पदस्थापना के आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था.
इससे पहले विभाग ने असाध्य रोग के आधार पर 220 शिक्षकों का स्थानांतरण किया था, लेकिन इस बार सभी प्रकार की विशेष समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफर किए गए हैं.
इस बार स्थाई शिक्षक, BPSC प्रथम-द्वितीय चरण के चयनित शिक्षक और सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने उम्मीदवारों के आवेदन को प्राथमिकता दी गई है. हालांकि स्थानीय निकाय वाले शिक्षकों के आवेदन पर विचार नहीं किया गया.
स्थानांतरण के प्रमुख आधार इस प्रकार हैं:-
- असाध्य रोग: 226 शिक्षक (113 पुरुष, 113 महिला)
- गंभीर रुग्णता: 947 शिक्षक (495 पुरुष, 442 महिला)
- दिव्यांगता: 2,685 शिक्षक (2,065 पुरुष, 620 महिला)
- ऑटिज्म/मानसिक दिव्यांगता: 573 शिक्षक (280 पुरुष, 293 महिला)
- विधवा/परित्यक्ता महिला शिक्षक: 516
- पति की पोस्टिंग के आधार पर महिला शिक्षक: सर्वाधिक 5,288