बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तीनों संकाय- विज्ञान, वाणिज्य और कला का परिणाम एक साथ जारी किया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 86.50 प्रतिशत छात्रों ने पास किया है.
🔥तुषार कमार- 96.40%
निशि कुमारी- 94.60%
तनु कुमारी- 94.40%
कुमार निशांत- 93.80%
अभिलाषा कुमारी- 93.60%
👇👇👇https://t.co/WHWML0S5pE
📲 अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करें। 🙏#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews— BsebResult.In (@BsebResult) March 25, 2025
इतना रहा पास प्रतिशत
82.75% आर्ट्स में
94.77% कॉमर्स
89.66% विज्ञान
86.5% कुल पास
विज्ञान
प्रिया जायसवाल 484
आकाश कुमार 480
रवि कुमार 478
वाणिज्य
रोशनी कुमारी 475
खुशी 473
सृष्टि कुमारी 471
निशांत राज 471
इंटरमीडिएट की परीक्षा इस बार 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा पूरे बिहार में 1677 केंद्रों पर संपन्न हुई थी. परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं.