भागलपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को सोमवार को 301.18 करोड़ रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर की गई. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बटन दबाकर राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया.
भागलपुर के समीक्षा भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जगदीशपुर और शाहकुंड प्रखंड के 5-5 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. यह सम्मान संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने लाभुकों को दिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई.