भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में जदयू छात्र नेताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सीनेट हॉल के सामने आयोजित प्रदर्शन में विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता के मूल्यांकन में भेदभाव का आरोप लगाया गया.
छात्र जदयू अध्यक्ष मोहम्मद एहसान उलराजा उर्फ डेविड ने बताया कि 20-21 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता में पदाधिकारियों ने रिश्तेदारों और सिफारिशी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी. डिजर्विंग और पढ़ाई करने वाले छात्रों को दरकिनार कर दिया गया, जिससे उनका मनोबल टूटा है.
उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी और बैकवर्ड कास्ट के छात्रों के साथ भेदभाव हुआ है. यहां तक कि नेशनल लेवल पर स्पीच देने वाले छात्रों का भी चयन नहीं हुआ, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों को चुना गया. अगर डिजर्विंग छात्रों को न्याय नहीं मिला तो 28 मार्च को ऐतिहासिक धरना होगा.