पूर्वी चंपारण के लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरवा छठ घाट से बाइक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया. राजमोहन कुमार और अरविंद कुमार के पास से 79 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 15.80 लाख रुपये है. यह सिंडिकेट नेपाल से मादक पदार्थ तस्करी कर भारत के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था. ये कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हुई.