मैरवा (बिहार): रविवार की रात मैरवा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में अपराधियों ने कहर बरपाया. तितरा और सेवतापुर मौजे टोला में दो युवकों की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक की जान लेने की कोशिश की गई. इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है.
अपहरण के बाद हत्या
पहली घटना तितरा बाजार की है, जहां भगवान यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव को अपराधियों ने शाम 7 बजे के करीब अगवा कर लिया. बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर विशाल को ले जाकर सिर में गोली मार दी. बाद में उसका शव स्कूल के पीछे फेंक दिया गया.
सेवतापुर में दूसरी हत्या
सेवतापुर मौजे टोला में वीर चौधरी के पुत्र प्रमोद यादव की भी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उन्हें उनके घर से बुलाकर खेत में ले जाया गया, जहां उनका शव 200 मीटर दूर मिला.
लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई की
विशाल के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने घटना की सूचना समय रहते पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
सड़क जाम कर जताया विरोध
हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोगों की मांग है कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए.