पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के हताहरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शवों को मक्के के खेत में फेंक दिया.
घटना का पूरा विवरण
मृतक की पहचान भगवान शाह (52) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है. पुलिस ने भगवान शाह का शव उनके घर के दरवाजे के पास और उनकी पत्नी का शव 200 मीटर दूर मक्के के खेत से बरामद किया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, भगवान शाह की पहली पत्नी की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने सात महीने पहले दूसरी शादी की, जिससे घर में विवाद बढ़ गया था.
पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे अभिषेक ने अपने पिता और सौतेली मां को बांस बैट और कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह दोनों शवों को चुपचाप जलाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे अभिषेक, उसकी पत्नी और मृतक की बेटी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है.