पटना: बिहार में माैसम का मिजाज बदल गया है. आज सुबह से ही पटना का माैसम सुहाना है. बादलाें की अटखेलियां जारी है. कभी हल्की धूप ताे कभी बादल छा रहे है. हल्की ठंडी हवा चल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
19 मार्च की रात में गरज के साथ पटना सहित कई जिलों में बारिश हुई, जिससे माैसम सुहाना हाे गया है. अगले 2 दिनों तक मौसम में बदलाव रहने की उम्मीद है. 21 और 22 मार्च को भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना जतायी जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, 21 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि हाे सकती है. इसके साथ ही इन जिलाें में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 22 मार्च को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, भभुआ और रोहतास में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
माैसम विभाग के अनुसार पटना समेत कई जिलों का माैसम बदला रहेगा. पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया में 20 मार्च से ही बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश हाेगी. अगले दो दिनों में इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 और 22 मार्च को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और शेखपुरा में भी बारिश और वज्रपात की संभावना है. 23 मार्च के बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30°C से 34°C और न्यूनतम तापमान 18°C से 24°C के बीच रहने का अनुमान है.
हिन्दुस्थान समाचार