नवादा: जिले के मेसकौर थानाक्षेत्र में बुधवार को मेसकौर गांव में दर्जनों किसानों के खलिहान में रखी नेवारी में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पानी की कमी के कारण ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके.
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी से आग बुझाना मुश्किल था, इसलिए बड़ी गाड़ी की मांग की गई. किसानों के अनुसार, करीब 2 लाख रुपये की नेवारी जलकर राख हो गई. सीओ अभिनव राज और मुखिया रामानंदन प्रसाद मौके पर पहुंचे.