बिहार सरकरा के पूर्व बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने सरेंडर कर दिया है. राजा कुमार पर भवानीपुर के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में शूटर मंगाने का आरोप है. इस मामले में पहले ही उनके पिता और भवानीपुर के पूर्व प्रखंड मंजल ने सरेंडर कर दिया था.
क्या है पूरा मामला?
गोपाल यादुका की 2 जून 2023 को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस जांच में राजा कुमार और उनके पिता अवधेश मंडल का मान सामने आया, जिसके बाद 25 जून को कोर्ट ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया. राजा कुमार तब से फरार चल रहे थे. पुलिस ने उनके घर की कुर्की-जब्ती भी की थी
पुलिस जांच में खुलासा
इस मामले में संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार और विकास कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि राजा कुमार ने 5 लाख की सुपारी देकर हत्या करवाई थी.