पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई. इस दौरान कोइलवर पुल पर लगने वाले जाम, खनन एवं भूतत्व विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, गरीब बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में नामांकन का मामला भी सदन में गरमाया.
कोइलवर पुल के जाम का मुद्दा उठा
भाजपा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कोइलवर पुल और उसके दोनों ओर लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से यहां अक्सर भारी जाम की समस्या रहती है. इस पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार में किसी भी पुल पर बड़े वाहनों को रोकने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे पुल की क्षमता पर असर पड़ता है. कोइलवर पुल पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर काम किया जा रहा है.
गरीब बच्चों के एडमिशन पर हंगामा
विपक्षी विधायकों ने प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के 25% अनिवार्य नामांकन नहीं होने का मुद्दा सदन में उठाया. हंगामा इतना बढ़ गया कि विधायक वेल में पहुंचकर टेबल पीटने लगे, जिससे सदन में अफरा-तफरी मच गई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब
हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ आप खूब बोलिए, मैं ताली बजाकर तारीफ करूंगा, लेकिन अगर कोई समस्या है तो लिखकर दीजिए, हम उस पर एक्शन लेंगे.