जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में ईडी ने लालू यादव (Lalu Yadav) को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसी बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से इस मामले पर सवाल किया गया कि उन्होंने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. चुनाव खत्म होते ही यह सब शुरू हो जाता है. बीजेपी की ABCDEF या जो भी एडिशन (addition) है, अब उसका काम सिर्फ बिहार में ही है. वो बुलाते हैं, हम जाते हैं.
ED की कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा, “हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं. जब बुलाया जाता है, तो हम जाते हैं, लेकिन इससे कुछ होना नहीं है. अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो कोई मुकदमा नहीं होता. ये सब राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है, लेकिन हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.”
उन्होंने कहा, “मुझे, मेरी मां को, मेरे परिवार को कई बार ED और इनकम टैक्स विभाग ने बुलाया, लेकिन इससे हम घबराने वाले नहीं हैं. बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन जितना वे हमें परेशान करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे और बिहार में सरकार बनाएंगे.”
बिहार में बढ़ते अपराध पर हमला
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “पिछले 20 सालों में राज्य में 60,000 हत्याएं हुईं, 7,000 से ज्यादा अपहरण के मामले सामने आए, और 25,000 से अधिक रेप के केस दर्ज हुए. गृह मंत्रालय और NCRB के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री खुद अचेत अवस्था में हैं.”