बिहार के महाबोधि मंदिर परिसर में दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर पांच पांडव मंदिर में रखी धार्मिक पुस्तक लेकर भागने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं, उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी बोधगया में चल रहे आंदोलन से जुड़े हैं.
गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि महाबोधि मंदिर परिसर में धार्मिक पुस्तक को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया. हमने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने आगे बताया कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.