बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने विकास और गवर्नेंस पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. इस बात की जानकारी जदयू राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने दी.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अप्रैल में ऑनलाइन संवाद के लिए समय मांगा है. चर्चा के दौरान बिहार के विकास मॉडल और अगले 10 साल की योजना पर फोकस रहेगा. नीतीश कुमार गवर्नेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक विकास जैसे अहम विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे.
संजय झा ने बताया कि यह केवल नीतीश कुमार के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में बिहार के विकास मॉडल पर चर्चा होगी, जो राज्य की प्रगति को दर्शाता है.