पटना SSP अवकाश कुमार ने कल मंगलवार को जिले में 44 पुलिस पदाधिकारियों को तबादला किया है. साथ ही 25 थानेदारों को भी बदला गया है. वहीं, राजेश कुमार को गांधी मैदान और प्रभात कुमार को एसके पुरी थाने का थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.
नई तैनाती
- गांधी मैदान थाना: राजेश कुमार
- एसके पुरी थाना: प्रभात कुमार
- कंकड़बाग थाना: मुकेश कुमार
- श्रीकृष्णापुरी थाना: प्रभात कुमार
- पटना पीरबहोर थाना: जावेद (अपर थानाध्यक्ष)
- गौरीचक थाना: अरुण कुमार
- पंचमहला थाना: शंकर झा
- मालसलामी थाना: सुनील कुमार
- गोपालपुर थाना: चंदन कुमार
इस फेरबदल के तहत नीरज ठाकुर को ट्रैफिक थाना बाईपास का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अमित कुमार को पटना पुलिस लाइन में भेजा गया है.