पटना: जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने अपने सांगठनिक विस्तार की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत नागालैंड राज्य के नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को पार्टी ने पत्र जारी किया है. इसमें रूही तागुंग को राष्ट्रीय सचिव, जबकि ज्वेंगा सेब को नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मेदारी दी गयी है.
मंगलवार काे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद निसार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से रूही तागुंग को जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है. वहीं तत्काल प्रभाव से ज्वेंगा सेब, विधायक (त्सेमिन्यु, नागालैंड) को जनता दल (यूनाइटेड) नागालैंड राज्य इकाई के अध्यक्ष की कमान सौंपी हैं. रूही तागुंग पूर्व में जदयू के अरुणाचल के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.