अररिया के फुलकाहा थाने के एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत के मामले में थानाध्यक्ष रौनक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस पर हमले के बावजूद गोली नहीं चलाने और छापेमारी में लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई.
पुलिस वाहन चालक पर भी कार्रवाई
पुलिस वाहन चालक अजय कुमार पासवान को भी दोषी पाया गया. जांच में सामने आया कि पुलिस वाहन गलत दिशा में खड़ा था, जिससे अपराधी अनमोल यादव को छुड़ाने के दौरान पुलिस पर हमला हुआ.
जांच में हुए खुलासे
इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज और अन्य अधिकारियों की निगरानी में हुई. जांच में पाया गया कि थानाध्यक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से छापेमारी का नेतृत्व किया. सरकारी वाहन उल्टी दिशा में खड़ा था, जिससे अपराधियों ने हमला कर अनमोल यादव को छुड़ा लिया. थानाध्यक्ष द्वारा आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाई गई, जिससे एएसआई राजीव रंजन मल्ल की धक्का-मुक्की में गिरने से मौत हो गई.