मुंगेर जिले में पुलिस टीम पर हमले का मामला फिर सामने आया है. ‘डायल-112’ आपातकालीन सेवा की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर हमला किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मामले में 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी की तलाश जारी है.
बंधक बनाकर की जा रही थी मारपीट
पुलिस के मुताबिक, खड़गपुर थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि ग्रामीणों ने दो लोगों को बंधक बनाकर पिटाई कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि सामुदायिक भवन में ताला लगाकर बंधकों को पीटा जा रहा था. पुलिस ने स्थिति संभालकर बंधकों को छुड़ाया, लेकिन ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
फोन छीनने की घटना के बाद भड़का विवाद
गांव के गोविंद कुमार ने बताया कि बाइक सवार तीन लोगों ने उनके भाई का मोबाइल छीन लिया. इस पर ग्रामीणों ने विक्की कुमार और संजेश कुमार को पकड़कर बंधक बना लिया. पुलिस के छुड़ाने के प्रयास के दौरान भीड़ भड़क उठी और पथराव शुरू कर दिया.