पटना: बिहार में हाल के दिनों में पुलिस पर बढ़ते हमलों को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है, वहीं बीजेपी ने इसे चुनावी षडयंत्र करार दिया है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पुलिस पर हो रहे हमलों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री की असफलता और असली जंगलराज है.
सम्राट चौधरी का पलटवार
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) है. उन्होंने दावा किया कि पटना, मुंगेर और अररिया की घटनाओं में यादव जाति के लोग ही मुख्य आरोपी हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि अराजकता का मतलब ही लालू यादव का परिवार है. तेजस्वी खुद एक पुलिसवाले को धमका चुके हैं.
बीजेपी ने बताया चुनावी षडयंत्र
बीजेपी नेता और मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए विपक्ष सरकार को बदनाम करने की षडयंत्र रच रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई जारी है और अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा.